थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में रेडी और दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण लगा रहता है जाम, प्रशासन नहीं कर रहा है कोई भी कार्रवाई विद्यालयों की छुट्टी होने के बाद सड़क किनारे लगे हाथठेल व दुकानदारों के सामान सड़क पर लगने से अतिक्रमण बढ़ रहा है जिससे राहगीरों को घंटों जाम में खड़ा होना पड़ता है बस स्टैंड से पुलिस चौकी तक प्रत्येक दिन जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन प्रशासन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व रेहड़ी वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होती अगर प्रशासन अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करें तो कस्बे मे जाम की स्थिति नहीं होगी विद्यार्थियों और राहगीरों को जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने कोशिश नहीं करता जब के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील स्तर पर कई बार लिखित में सूचना दी है फिर भी कोई सुनवाई नहीं कोई कस्बे में अतिक्रमण को लेकर कई दुकानदारों में झगड़ा भी हुआ है फिर भी अतिक्रमण कम नहीं हो रहा कस्बे के कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटवाने के लिए जनपद एवं तहसील के अधिकारियों से गुहार की है अति शीघ्र अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे विद्यार्थियों और राहगीरों को आने जाने में परेशानी ना हो
रिपोर्ट कैलाश राजपूत