बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रितपाल अंटाल का नाम समाजसेवा के क्षेत्र में श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाता है। दूसरों के दुःख दर्द को अपना समझकर उनके निवारण के लिए उनके हाथ सदा उठे रहते हैं।
गत दिनों वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूल, गांव बलाना में बहन कुमारी शैलजा जी अध्यक्षा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरियाणा के जन्मदिवस के मौके पर बहनजी की प्रेरणा से प्रेरित होकर समाजसेवी प्रितपाल अंटाल ने एक सामाजिक कार्यक्रम का अयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी देविन्दर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि वर्मा ने बताया कि प्रितपाल सिंह ने स्कूल में 12 पँखे स्कूल में बच्चों के लिये भेंट किये हैं। वर्मा ने बताया कि स्कूल के कमरों में पंखे न लगे हुए होने के कारण बच्चों को गर्मी में ही पढ़ाई करनी पड़ती थी अब बच्चों को गर्मी से निजात मिलेगी।
वर्मा ने कहा कि प्रितपाल सिंह जी को सदैव ही जनकल्याण के कार्यों की चिंता लगी रहती
है और प्रितपाल सिंह पहले भी निष्काम भाव से गरीब-जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं और उन्होंनें क्रोना महामारी के समय में भी ताजा लंगर लगाकर जरुरतमंदो को भोजन वितरित करने के रूप में व आर्थिक तौर पर उनकी मदद की है। वर्मा ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी जरूरमंद की मदद करता है तो उसको जो आत्मसंतुष्टि का एहसास होता है उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
इसलिए हम सभी को चाहिए कि जरुरतमंदों की मदद बढ़ चढ़कर करें क्योकि इस तरह की मदद करने से हम भी किसी के जीवनयापन का एक जरिया बन सकते हैं।
हमें दान करने के लिए किसी ताकत की जरूरत नहीं होती है दान करने के लिए तो एक बड़ा दिलऔर मुक्त मन की जरूरत होती है।
वर्मा ने कहा कि हम सबको मिलजुलकर मजदूर-गरीब-व जरूरतमंद के हित में उनकी मदद करनी चाहिए। उसके बाद स्कूल के प्रिंसीपल की ओर से वरिष्ठ अध्यापक आशीष कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मौके पर अर्जुन सिंह धीमान, मुकेश शर्मा, जनार्दन ठाकुर, राघव विज, विक्की चौहान व विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।