रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को किया जा रहा है। सामाजिक सेवा कार्यों की इसी कड़ी में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन बराड़ा में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार ढांडा  ने शिरकत की तथा अध्यक्षता पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने की। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में प्रदेश में 71 रक्तदान कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके संयोजक तुषार ढांडा हैं। इसी कड़ी में बराड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन तुषार ढांडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को भी फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
संयोजक तुषार ढांडा ने कार्यक्रम में उपस्थित भाजयुमो पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई उंचाईयों को छू रहा है। श्री मोदी के नेतृत्व में भारत स्वाभिमानी एवं गौरवशाली, मजबूत भारत बना है। प्रधानमंत्री भारत को समृद्ध एवं समर्थ भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जो बड़ी-बड़ी समस्याएं और चुनौतियां थी, चाहे वह धारा 370 का मामला हो या श्री राम जन्म भूमि मंदिर की बात हो, सभी समस्याओं का समाधान अपनी कुशलता से करके देशवासियों का दिल जीतने का काम किया है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे भाजपा के साथ जुड़ें, पार्टी की नीतियों और सरकार के जनहितेषी कार्यों को जन-जन तक पंहुचाएं।
पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा ने इस अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को था और भाजपा द्वारा 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के तहत कईं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनमें बराड़ा में लगाया जा रहा रक्तदान शिविर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और देश सेवा का जज्बा पैदा होता है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला प्रधान दीपक नागपाल, युवा प्रधान लक्की राणा, अमरनाथ, हन्नी पाहवा, बाबर खान, राजेश शर्मा, गोल्डी, डिम्पल, हर्ष शर्मा, हरपाल राणा, प्रवीण पुंडीर, गुलशन कुमार, पार्षद मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र