कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में कोरोना टीकाकरण का कार्य निरन्तर जारी है। कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा स्वयं भ्रमण कर टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उनके द्वारा भ्रमण के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में लोगों से कहां जा रहा है कि जिले में पात्रतानुसार कोरोना टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में लगाई जा रही है। सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर टीकाकरण करायें। इसके अलावा घरों पर टीकाकरण दल पहुंच कर भी टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। टीका लगवा कर उनका सहयोग करें, आपके परिवार एवं आपके पड़ोस में जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है उन्हें टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। जिससे शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा सके।