बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। डिवाईन पब्लिक स्कूल, शाहबाद मारकंडा में विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान डा. गुरदीप सिंह हेयर, प्राचार्या राजेंद्र खुब्बर, उपप्रचार्य मनीष मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थी परिषद् को 4 सदनों में विभाजित किया गया। प्रताप हाऊस में दसवीं कक्षा की यशिका शर्मा को कैप्टन व नौंवीं कक्षा के देवेश मित्तल को वाईस कैप्टन बनाया गया। नलवा हाऊस में निष्ठा कैप्टन व मिहिर वाईस कैप्टन एवं रणजीत हाऊस में जसप्रीत कौर कैप्टन व रिद्धिमा वाईस कैप्टन, भगत सिंह हाऊ में वैभव कैप्टन व लक्ष्य वाईस कैप्टन बनाए गए। चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। स्कूल की प्राचार्या राजेंद्र खुब्बर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें ऐसी शिक्षा व संस्कार दिए जाए कि वह सजग नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा में अपना सहयोग दे सके।
यशिका कैप्टन व देवेश मित्तल बने प्रताप हाऊस के वाईस कैप्टन