कलेक्टरश्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन
होशंगाबाद  कलेक्टरश्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में होशंगाबाद जिले में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं  धारणके  विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है| इसी तारतम्य में होशंगाबाद शहर में निरंतर प्राप्त हो रही अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर आबकारी अमले ने रात्रि गश्त के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र से एक आरोपी  राम सिंह पिता मान सिंह केवट उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रसलपुर को 6 पेटी  सादा शराब के साथ गिरफ्तार किया |मांगे जाने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, शराब की कुल मात्रा 54 लीटर होने के कारण आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2(क)के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया| आरोपी शराब को शहर में सप्लाई करने के उद्देश्य  से पहुंचा था किंतु आबकारी अमले ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को धर दबोचा| जप्त की गई शराब की  कुल कीमत 30000/- रुपया है  कार्यवाही में  आबकारी उपनिरीक्षक  सुयश फौजदार   आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे विकास लोखंडे एवं नगर सैनिक मोहन यादव भागवत सिंह एवं दिनेश गिरी का सराहनीय योगदान रहा| आबकारी अमले द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेंगी|