हंडिया भारतीय किसान संघ तहसील हंडिया द्वारा रिद्धनाथ मंदिर हंडिया में कृषि के देवता भगवान बलराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात संगठन की राष्ट्रीय योजना अनुसार आगामी सीजन में किसानों को आने वाली समस्या से संबंधित विषय को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिलाधीश के नाम हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा को तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन का वाचन अतुल तिवारी द्वारा किया गया ,ज्ञापन में मुख्य रूप से राजस्व, कृषि, सहकारिता, विद्युत, एवं सिंचाई विभाग संबंधी विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई, ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन प्रभारी एवं हडिया तहसील प्रभारी दीपचंद नवाद जिला उपाध्यक्ष कैलाश जलावड़ा तहसील अध्यक्ष रेवाराम सारन तहसील मंत्री जितेंद्र व्यास अतुल तिवारी नारायण मातवा अवधेश तिवारी रामगोपाल भीकाजी राजेश गोलया लक्षमण मोहनलाल गीला बालकृष्ण गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन