वायु प्रदूषण विषय पर सजीव फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण 9 सितम्बर को

 

वायु प्रदूषण विषय पर सजीव फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण 9 सितम्बर को
-


बैतूल | 
राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो द्वारा प्रायोजित सजीव फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण वायु प्रदूषण विषय पर गुरुवार 9 सितम्बर को प्रात: 11बजे से दोपहर 12 बजे तक  आकाशवाणी के सभी प्राइमरी एवं स्थानीय केंद्रों से किया जायेगा।
अपने प्रश्न और जिज्ञासाओं के समाधान हेतु 0755-2660902 एवं 2660903 नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ. ए.के. तिवारी ने जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम को सुनने तथा अधिक से अधिक हितग्राहियों द्वारा श्रवण करे जाने हेतु उन्हें जानकारी प्रदाय किये जानें के निर्देश दिए हैं।