नेशनल लोक अदालत में 510मे से 168 प्रकरण निराकृत हुए
• Aankhen crime par
नेशनल लोक अदालत में 510मे से 168 प्रकरण निराकृत हुए इटारसी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालनार्थ माननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी जिला प्राधिकरण होशंगाबाद के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी के तत्वधान में 11 सितंबर 2021 शनिवार को व्यवहार न्यायालय इटारसी में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मेडिएशन सेंटर इटारसी में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर श्री संजय कुमार पांडे तृतीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी कुमारी सविता जडिया द्वितीय जिला न्यायाधीश इटारसी श्री देवेश उपाध्याय प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार भलावी सिविल जज सीनियर डिवीजन सुश्री कृतिका सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्रि नविशता कुरेशी सिविल जज जूनियर डिविजन श्री निखिल सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन श्री मदन सिंह रघुवंशी विभागीय अधिकारी राजस्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद गोयल सचिव पारस जैन अधिवक्ता संजय गुप्ता जितेंद्र कुमार जैन नायब नाजिर नरेश कुशराम एवं अधिवक्ता गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे न्यायालय में लंबित राजीनामा हेतु 510 प्रकरण रखे जिसमें से 168 का निराकरण हुआ और राशि 34166169 रुपये पर अवार्ड डिक्री मुआवजा के आदेश पारित किए गए प्रीलिटिगेशन मुकदमा पूर्व के 1266 प्रकरण विचारार्थ रखे गए थे जिसमें 167 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 961737 की राशि के समझौते हुए नगर पालिका द्वारा 443 प्रकरणों में100 प्रकरणों 70 67141 की वसूली की गई