नेशनल लोक अदालत में 510मे से 168 प्रकरण निराकृत हुए
नेशनल लोक अदालत में 510मे से 168 प्रकरण निराकृत हुए  इटारसी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के  पालनार्थ माननीय प्रधान जिला एवं सेशन  न्यायाधीश अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी जिला प्राधिकरण होशंगाबाद के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी के तत्वधान में 11 सितंबर 2021 शनिवार को व्यवहार न्यायालय इटारसी में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मेडिएशन सेंटर इटारसी में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर श्री संजय कुमार पांडे तृतीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी कुमारी सविता जडिया द्वितीय जिला न्यायाधीश इटारसी श्री देवेश उपाध्याय प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार भलावी सिविल जज सीनियर डिवीजन सुश्री कृतिका सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्रि नविशता कुरेशी सिविल जज जूनियर डिविजन श्री निखिल सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन श्री मदन सिंह रघुवंशी विभागीय अधिकारी राजस्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद गोयल सचिव पारस जैन अधिवक्ता संजय गुप्ता जितेंद्र कुमार जैन नायब नाजिर नरेश कुशराम एवं अधिवक्ता गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे न्यायालय में लंबित राजीनामा  हेतु 510  प्रकरण रखे जिसमें से 168 का  निराकरण हुआ और राशि 34166169  रुपये पर  अवार्ड  डिक्री मुआवजा के आदेश पारित किए गए प्रीलिटिगेशन मुकदमा पूर्व के 1266  प्रकरण विचारार्थ रखे गए थे जिसमें 167 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 961737 की राशि के समझौते हुए नगर पालिका द्वारा 443  प्रकरणों में100 प्रकरणों 70 67141 की वसूली की गई
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त में चालक हुआ घायल*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र