कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 की तैयारियों की समीक्षा*
*कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 की तैयारियों की समीक्षा* 

कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 की तैयारियों की ब्लॉकवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर,  जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि वें अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण कार्य की समुचित पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। वैक्सीनेटर , वेरीफायर, वैक्सीन के डोजेज और टीकाकरण के लिए जरूरी सभी लॉजिस्टिक्स समय पर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
       कलेक्टर श्री सिंह ने केंद्रवार नियुक्त नोडल  व सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वें  टीकाकरण केंद्रों का सतत निरीक्षण करें, किसी भी प्रकार की लॉजिस्टिक्स व आवश्यक मानव संसाधन की कमी होने पर तुरंत कंट्रोल रूम और संबंधित एसडीएम को सूचना दें ताकि समय पर संबंधित केंद्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके।  महाअभियान के दिन सभी नोडल व सेक्टर अधिकारी अपने अपने केंद्र पर प्रत्येक घंटे होने वाले टीकाकरण कार्य की प्रगति को रिपोर्टिंग करें। साथ ही टीकाकरण से वंचित नागरिकों का केंद्रों पर मोबिलाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।     
       कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को प्रातः 7:30 सभी नगरीय निकायों में एक निर्धारित स्थान पर क्षेत्र की सभी वैक्सीनेशन टीम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत कर उन्हें केंद्रों के लिए रवाना किया जाए।
       बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी पी माली एवं समस्त एसडीएम व विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र