पन्ना में नीलाम हुए एक करोड़ 27 लाख से अधिक के हीरे
पन्ना में नीलाम हुए एक करोड़ 27 लाख से अधिक के हीरे

पन्ना
हीरा की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 21 सितंबर से उज्‍ज्‍वल, मटमैले व औद्योगिक किस्म के 155 नग हीरों की नीलामी शुरू हुई। नीलामी में पहले दिन 61 नग हीरे कुल 83.63 कैरेट के एक करोड़ 27 लाख 71 हजार के बिके। जिसमें उज्‍ज्‍वल हीरा 12.08 कैरेट शामिल है। मालूम हो कि नीलामी में रखे जा रहे हीरों का वजन 206.68 कैरेट है। आज पहले दिन हीरा नीलामी में स्थानीय हीरा व्यापारियों के साथ साथ देश के विभिन्न प्रांतों से हीरा व्यापारी आए।
8.22 कैरेट का हीरा बिका 37 लाख का : मंगलवार को नए कलेक्ट्रेट भवन में हुई हीरों की नीलामी में 8.22 कैरेट का हीरा 37 लाख 7 हजार रुपये का बिका। इसकी कीमत व्यापारियों द्वारा 4.51 प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई गई थी। यह हीरा उज्‍ज्‍वल जेम क्वालिटी का था। इसके अलावा नीलामी में सबसे छोटा हीरा 00.16 सेंट का था जो मात्र 2000 रुपये में नीलाम हुआ।
आकर्षक का केंद्र है 14.09 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का हीरा : इस नीलामी में 14.09 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का हीरा भी रखा गया है, जो नीलामी में रखे जा रहे हीरों में सबसे बड़ा व कीमती है। उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त होने वाले हीरों की नीलामी पूर्व में हर तीन माह में की जाती रही है, लेकिन कोविड-19 के चलते नीलामी जहां छह माह बाद हो रही है वहीं हीरों के उत्पादन में भी कोरोना का असर पड़ा है। उत्पादन कम होने तथा एनएमडीसी हीरा खदान के बंद होने से हीरा कारोबार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है