12 सितम्बर को 90 केन्द्रों में होगा कोविड टीकाकरण
11 केन्द्रों में कोवेक्सीन व 79 केन्द्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी
होशंगाबाद जिले में कोविड-19 टीकाकरण के विशेष अभियान के तहत 12 सितम्बर को 90 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में ,बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूल बनखेड़ी वार्ड नंबर 1 से 15 में,स्कूल भवन विजनहाई (डंगरहाई )में, स्कूल भवन पीपरपानी में,स्कूल भवन पथरकुही( खरसली नगवाड़ा) में, केंट स्कूल पचमढ़ी में,लोहिया वार्ड पिपरिया में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर में ,कन्या शाला वार्ड नंबर 9 सिवनी मालवा में नागरिकों को कोवेक्सीन के डोज लगाएं जायेंगे।
कोविशिल्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में , शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में, एसएनजी स्कूल हाल होशंगाबाद में ,मंगल भवन बालागंज होशंगाबाद में ,शासकीय स्कूल आदमगढ़ में, वरदान गार्डन चक्कर रोड होशंगाबाद में,एनसीडी परिसर जिला अस्पताल होशंगाबाद में लगाएं जायेंगे।
डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन केसलखुर्द, स्कूल भवन पिपरिया खुर्द, स्कूल भवन कुलामढी, पंचायत भवन बुधवाडा, स्कूल भवन घानावड़, स्कूल भवन डुडूगांव, स्कूल भवन खेड़ीअहिर मंगवारी, स्कूल भवन कूलहड़ा, स्कूल भवन अंधियारी में लगाए जायेंगे।
इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी , lशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी ,बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में , डब्ल्यू पी आई इटारसी में मोबाइल टीम द्वारा लगाए जायेंगे।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन डोलनी में, स्कूल भवन धड़ाव पड़ाव में ,स्कूल भवन कामती मुर्गीढानामें, मोबाइल टीम द्वारा स्कूल भवन मनकवाड़ा लामटा तिंदवाड़ा में लगाए जायेंगे।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई में, पंचायत भवन आंखमऊ में ,पंचायत भवन आँचलखेड़ा में, पंचायत भवन बछवाड़ा आमखेड़ी में , पंचायत भवन सर्राकेसली पीपरपानी में ,पंचायत भवन बज्जरवाड़ा में ,पंचायत भवन चोराहेट सिलारी कलाँ में, पंचायत भवन खरगावली में ,पंचायत भवन सिंगपुर मानागांव में , पंचायत भवन नया मालनी माना में ,पंचायत भवन समोन में पंचायत भवन उमरखेड़ी पाटनी में लगाए जायेंगे।
पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन में माथनी में, मोबाइल टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया म स्कूल भवन पचलावरा में, स्कूल भवन रायखेड़ी सर्रा में ,स्कूल भवन लांझी नंदवाड में ,स्कूल भवन नांदिया में ,स्कूल भवन लोहिया वार्ड पिपरिया में ,स्कूल भवन ग्राम हथवास में लगाए जायेंगे।
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में, नेहरू स्कूल बानापुरा में, कन्या शाला सिवनीमालवा में, शादी हाल वार्ड 4 सिवनीमालवा में, स्कूल भवन ढेकना(सामरधा) में,
स्कूल भवन पिपलगोटा( भावन्दा, घोघरा) में, मोबाइल टीम द्वारा स्कूल भवन तिलीआवली(स्कूल भवन केवलाझिर में स्कूल भवन नागझिर में, स्कूल भवन सालई मेंस्कूल भवन पिपलिया कला में, स्कूल भवन बिलतलाई में , पंचायत भवन खरार में, पंचायत भवन बिलघी में, स्कूल भवन मोहनपुर में, स्कूल भवन लोघड़ी में, स्कूल भवन राशि में, स्कूल भवन सहजकुही में स्कूल भवन बनाडा में ,स्कूल भवन मुड़ियाखेड़ी में, स्कूल भवन हमीदपुर में ,स्कूल भवन लुचगांव में, स्कूल भवन रामगढ़ में, स्कूल भवन पथाड़ा,स्कूल भवन चौकी माफी में , स्कूल भवन लीलाड़ीया में, स्कूल भवन परसवाड़ा) में,स्कूल भवन पलासी (लही) में, पंचायत भवन (बांकाबेड़ी झिगनपुर ) में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा में,
पंचायत भवन नाहरकोला कलाँ (झडवीड, बन्दी, नयापुरा) में,
स्कूल भवन घाना(सांटई, गांगिया) में, स्कूल भवन गाजनपुर( स्कूल भवन ईकलानी में, स्कूल भवन बटकी में, स्कूल भवन बोरकुंड़ा) में, स्कूल भवन भीलटदेव ( स्कूल भवन हरसुल में ,स्कूल भवन दमाडिया में , स्कूल भवन हरवंश चौकी) में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर (स्कूल भवन भिलाड़िया खुर्द में , स्कूल भवन भैंसादेह में ,स्कूल भवन चंद्रपुरा में, स्कूल भवन कजली) में लगाए जायेंगे।
केसला ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी में लगाए जायेंगे।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद में ,ग्राम पंचायत भोंखेड़ी कला में ,पंचायत भवन बमोरी खुर्द में, पंचायत भवन रानी पिपरिया में, पंचायत भवन ईसरपुर में ,पंचायत भवन जमुनिया में, पंचायत भवन चीचली में ,स्कूल भवन खापा में, स्कूल भवन बोदी एवं जररन में, स्कूल भवन उरदोन में, पंचायत भवन नयागांव में, पंचायत भवन पामली में ,स्कूल भवन गोंडी मरकाढांना में ,स्कूल भवन रामनगर में, पंचायत भवन अजेरा में ,पंचायत भवन बांसखापा में, पंचायत भवन कांमतीरंगपुर में, पंचायत भवन कोहानी में पंचायत भवन सांकला में, इस प्रकार कुल 16400 डोज कोविशिल्ड के लगाये जाएंगे।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व lफ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश ने प्रथम डोज के छूटे एवम सेकंड डोज के ड्यू नागरिकों से आग्रह किया है कि आपके नजदीकी संस्था में संचालित टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं।