नपा प्रशासन बिजली तथा सफाई ठेकेदार पर मेहरबान -जनता हल्कान।
अंधेर नगरी -चौपट राजा।
नपा प्रशासन बिजली तथा सफाई ठेकेदार पर मेहरबान -जनता हल्कान।
पार्षदों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की।
बराड़ा, 5 अगस्त (जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की सफाई एवं बिजली व्यवस्था तथा कर्मचारियों की कार्यशैली से त्रस्त आम जन के साथ-साथ पार्षदों की मांग तथा सुझावों को अनदेखा करने के कारण नपा प्रशासन को जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने निशाने पर लिया गया है। गत दिनों भिन्न-भिन्न वार्ड के पार्षदों ने चेयर पर्सन तथा अधिकारियों पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने घटिया सामग्री तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पार्षदों का कहना है कि गत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व चेयर पर्सन को हटाकर नए चेयर पर्सन का चुनाव किया गया था तो लोगों को विकास के पंख लगने की उम्मीद जगी थी, परंतु विकास के स्थान पर भ्रष्टाचार को पंख लगने से अब आम जनता तथा पार्षद अपने निर्णय को लेकर पश्चाताप कर रहे हैं।

नेपा व पार्षद सुशील सिंगला ने बिजली तथा सफाई ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की:-
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मनोनीत पार्षद सुशील सिंगला का कहना है कि कस्बा की सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसके बावजूद संविदा धारक को न तो कोई नोटिस जारी किया जाता है तथा न ही उसके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई की जाती है। संविदा के नियमानुसार सफाई संबंधी प्रति शिकायत की दर से ठेकेदार पर आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान है। परंतु प्रशासन तथा ठेकेदार के नापाक गठजोड़ के चलते आमजन की शिकायतों को नजरअंदाज कर मात्र लीपापोती से काम चलाया जा रहा है । इसके अतिरिक्त कस्बे के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हाई पावर स्ट्रीट लाइट बंद तथा खराब पड़ी हैं। कुछ समय पूर्व ही ठीक करने के उद्देश्य से उतारी गई लाइटें न तो ठीक होकर वापस लगाई गई तथा न उनका कोई अता पता है। बताया जा रहा है पार्षद सुशील सिंगला ने सरकार तथा नगर आयुक्त से मामले की जांच करवाने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।

कस्बा की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा नियमित सफाई व्यवस्था पड़ी है ठप:-
पार्षद सुशील सिंगला तथा पार्षद संदीप अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा सफाई ठेकेदार को प्रत्येक मास 15 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है। इसके अतिरिक्त 80 सफाई कर्मचारियों की भारी-भरकम फौज के बावजूद शहर के सभी 15 वार्डों में नियमित सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम लगभग ठप पड़ा है। जगह-जगह पर कूड़े के ढेर, बंद पड़े नाले, अवरुद्ध जल निकासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। मानसून मौसम में नालों की सफाई का काम ठीक ढंग से न होने के कारण आमजन को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है तथा वर्षा होने पर बाहर निकाल कर रखा गया पूरा कचरा वापिस नालों में चला जाता है।

नपा की मासिक बैठक नियमित रूप से बुलाने की मांग:-
पार्षद सुशील सिंगला ने बैठक में पार्षदों के सुझाव तथा मांगों पर केवल कोरे आश्वासन तथा लॉलीपॉप देने की नीति बंद करके बैठक को मासिक तथा नियमित रूप से करने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि गत 4 महीने से नगर पालिका की बैठक नहीं बुलाई गई जिससे जनप्रतिनिधि अपने विचार तथा मांगों के लिए उचित मंच न मिलने से आमजन के प्रति अपनी जवाबदेही के कर्तव्य को निभाने में असमर्थ हैं। पार्षदों द्वारा समय-समय पर मासिक बैठक बुलाने तथा समस्याओं पर मंथन कर समाधान करने की मांग की जा रही है। परंतु प्रशासन द्वारा इसकी अवहेलना कर उनके लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र