आप पार्टी किसी के भी साथ भेदभाव का बर्ताव नही करती है। शाकिर अली।
 आप पार्टी किसी के भी साथ भेदभाव का बर्ताव नही करती है। शाकिर अली।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
स्थान ।  नैनीताल । 
सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी  ने जिला मुख्यालय नैनीताल के पंत पार्क में  ३०० यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड योजना का कैंप लगाकर आम जनता को इस योजना से जोड़ने का कार्य व्यापक स्तर पर किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की इस योजना से जुड़कर अपना अपना बिजली गारंटी योजना कार्ड बनाया,। इस दौरान आप पार्टी  के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा आप पार्टी किसी के साथ भेदभाव का बर्ताव नही करती है। आम आदमी पार्टी के इस बिजली गारंटी कार्ड योजना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, ने कहा  पूरे विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की इस योजना से आम जनता में भारी उत्साह है, और लोग बढ़ चढ़कर इस योजना में अपनी भागीदारी कर रहे है।, 
    पार्टी नेताओं ने कहा कि आज जनता को पूर्ण विश्वास है, कि अगर जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दे का कोई समाधान कर सकता है, तो वह एक मात्र राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी है।आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम को पार्टी के नैनीताल विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्य, विधानसभा नैनीताल महासचिव विनोद कुमार आदि ने भी संबोधित किया ।आम आदमी पार्टी बिजली गारंटी कार्ड योजना के इस कार्यक्रम में, नैनीताल विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, युवा नेता अंकुर आर्य, लोकेश  कुमार,सुरेश चद्रं, वरिष्ठ नेता रामनारायण, हबीब अहमद, शंकर बहुगुणा, संजय कुमार, अजय, सुनील कुमार, विध्या देवी, आदि उपस्थित थे 
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र