पवई में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत विभाग के कर्मचारियों की नैतिक मांगों का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेसी
एंकर:- अपनी अनेक सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 22 जुलाई से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 वें दिन भी जारी रही | पवई के जनपद परिसर में कर्मचारी धरने पर बैठे रहे| गुरुवार को उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र द्विवेदी मंच पर पहुंचे और उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही| वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया पुनः कर्मचारियों से मिलने पहुंचे| इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कर्मचारियों की नैतिक मांगों को विधानसभा के मानसून सत्र में रखने की बात कही साथ ही उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री के द्वारा कर्मचारियों के अर्धनग्न प्रदर्शन करने को अनैतिक बताने वाले बयान पर गृहमंत्री को ही अनैतिक बता दिया तथा सरकार से कर्मचारियों से बात करने और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट