बिधुत विभाग के कर्मचारियो की लापरवाही से दो दिन बंद तीन मौहल्लों की आपूर्ति, नहीं हो रही सुनवाई
फिरोजाबाद

बिधुत विभाग के कर्मचारियो की लापरवाही से दो दिन  बंद  तीन मौहल्लों की आपूर्ति, नहीं हो रही सुनवाई

जसराना। कस्बा पाढ़म के तीन मौहल्लों की विद्युत आपूर्ति दो दिन से बंद पडी है। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई न होने पर युवकों ने बिजलीघर पर हंगामा काटा। इस दौरान लाईनमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। 
कस्बे के बडी कोठी, पुरानी बैंक ऑफ इंडिया, जैन मौहल्ला की विद्युत आपूर्ति दो दिन से बंद है। ग्रामीणों बताया काफी  समय से आए दिन आपूर्ति भंग हो जाती है। लाइनमैन काफी मिन्नत के बाद सही करने आता है। फिर एक दो दिन बाद फाल्ट  होता है और आपू‌र्ति चली जाती है। बिजलीघर पर पहुंचे युवकों ने कहा दो दिन पूर्व  खराब हुई बिजली की शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। विरोध जताने वालों में सौरभ महेश्वरी, मृदुल महेश्वरी, राजदेव राठौर, दीपक देव, प्रखर कुलश्रेष्ठ, अनुज कुमार, रंजीत, जयप्रकाश, प्रणब कुलश्रेष्ठ, गोलू कश्यप, हरि सिंह, गौरव आदि लोग बिजली घर पहुंचे और समस्या के समाधान की मांग की। 
रिपोर्ट कैलाश राजपूत