विकास खंड थराली के सुनाऊ मल्ला सहित आस पास के गावों मे बाघ का आतंक बना हुआ है जहाँ लोग शाम ढलते ही अपने नौनिहालो को घर मे बंद करने को मजबूर है वही कल देर सांय सुनाऊ के मनोज कुमार थपलियाल की गाय को बाघ ने अपना निवाला बना लिया वही इलाके के कई कुत्तो को भी अपना शिकार बना चुका है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा मंगलवार की देर शाम पास के जंगलों में घास चर रही गायों पर बाघ ने अचानक ही हमला कर दिया जिससे मनोज कुमार की गाय को अपना निवाला बना लिया और बाकी जानवर इधर उधर भाग गए जहाँ बाघ कई दिनों से अंधेरा होते ही गांव के आस पास घूमता दिखाई दे रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत है वही सुनाऊ के ग्राम प्रधान आशीष थपलियाल ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि तत्काल पिजड़ा लगा कर बाघ को पकड़ा जाय और क्षेत्र में गश्त तेज की जाय जिससे लोगो मे डर का माहौल खत्म हो सके
बाघ के आतक से दहशत में हैं ग्रामीण
चमोली उत्तराखंड । बाघ के आतक से दहशत में हैं ग्रामीण केशर सिंह नेगी थराली।