कौशल से कुशल होगा इण्डिया - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
होशंगाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का सीधा प्रसारण रविवार 29 अगस्त किया गया। जिसमें उन्होंने कौशल विकास, खेल, स्वच्छता विषयों पर संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया में भले ही कौशल की पहचान आज नए तरीके से हो रही है, लेकिन हमारे ऋषियों ने तो हजारों सालों से स्किल और स्केल पर बल दिया है। उन्होंने हुनर को, कौशल को, आस्था से जोड़कर हमारे जीवन दर्शन का हिस्सा बना दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारत ओलपिंक में विजयी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि इस बार ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने बहुत प्रभाव पैदा किया है। अब देश में खेलकूद रूकना नही है। इसे पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रजीवन में स्थायी बनाना है। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल के आव्हान पर होशंगाबाद जिले के सभी बूथस्तर पर जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना
कौशल से कुशल होगा इण्डिया - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी