चरखी दादरी जिले के गांव चंदेनी में स्थित साधाणा धाम में गोगानवमी के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर सामाजिक कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजबीर सांगवान ने बताया कि बाबा साधाणा धाम के प्रति सभी लोगों की गहरी आस्था है। गोगानवमी के अवसर पर सभी ग्रामीणों के सहयोग से हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोग पहुंचे हैं। सामाजिक कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ सके। चंदेनी गांव में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आक्सीजन पार्क लगाया गया है जिसमें अनेक प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए हैं जिसकी देखभाल के लिए भी हमारे युवा बढ़-चढ़कर योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर चांदसिंह आर्य, मेजर तोखराम,कर्नल रामफल, डाक्टर बिशन दयाल,कुलदीप सांगवान,रमेश कुमार, राजेश पंच शमशेर लेक्चरार,धर्मचंद साहब,नरेन्द्र साहब, जयसिंह डीपी, रविन्द्र आचार्य, सुरेन्द्र आर्य, जगदीश,जयनारायण पार्षद आदि का विशेष योगदान रहा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा