हर घर ने ठाना है करोना को भगाने है
तनु ओर हिमानी ने चलाया जागरूकता अभियान
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)कस्बा बराड़ा जिला अंबाला के एसएमएस स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा तनु सातवीं कक्षा की छात्रा हिमानी सभवाल द्वारा कीआज लोगों को जागरूक करते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत आज दोनों बहनों ने मारकंडा मंदिर माथा टेकने आए माथा टेकने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को टीकाकरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ,दोनों बहनों ने श्रद्धालुओं को बताया कि करोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी व मास्क है जरूरी नियमों का अवश्य पालन करें और साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुक्त टीकाकरण अभियान में भी अपना सहयोग दें, तनु सभरवाल ने कहा कि करोना से बचाव के लिए टीका लगवाना आवश्यक है विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हर घर ने ठाना है करोना को हराना है इसीलिए इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग अति आवश्यक है उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोविड- निशुल्क टीक लगवाने का प्रबंध किया हुआ है ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वह सहयोग दें यदि समय रहते लोग यह टीका लगवा लेते हैं तो तीसरी लहर को आने से आसानी से रोका जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को चाहिए कि वह स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान दें आजकल बरसाते हो रही हैं ऐसे में डेंगू मच्छर वह अन्य बीमारियां फैलने का भी भय रहता है लेकिन हमारे द्वारा अपनाई गई सावधानियों से इनसे बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि घरों के आसपास बर्तनों आदि में पानी इकट्ठा न होने दें यदि हल्का बुखार हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें मंदिर में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दोनों बहनों के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को गंभीरता के साथ सुना कुछ लोगों ने तो यहां पर दोनों बहनों के साथ सेल्फी आदि भी ली तनु ने बताया कि वह दोनो बहने पिछले कई वर्षों से यह अभियान चला रहे हैं लोग भी इन अभियानों से काफी प्रभावित हो रहे हैं और काफी हद तक हमें सफलता भी मिल रही है गौरतलब है कि प्रत्येक रविवार मार्कंडेय मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं इसीलिए यहां पर यह अभियान चलाया गया जिससे लोगों तक सामाजिक कार्य को आसानी से पहुंचाया जा सके