सतना। विंध्य बीज व्यापारी संघ संरक्षक पूर्व विधायक माननीय श्री शंकर लाल तिवारी जी ने Nuziveedu सीड्स जो सरसों की खेती में उपयोग किया जाता कि व्यापक सफलता में केक काटकर हर्ष व्यक्त किया ,इस अवसर पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर एवं बीज व्यापार संघ के जिला अध्यक् श्री मनीष द्विवेदी जी एवं कंपनी के एरिया मैनेजर श्री अनिल त्रिपाठी जी एवं अन्य दुकानदार जिसमें मुख्य रुप से विजय सोनी गणेश शुक्ला संदीप पांडे जी अश्विनी जी सोमेश शुक्ला एवं कई किसान शामिल हुए।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया