सेवा सहकारी समिति बोरधीमें भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना मे राशनवितरण किया गया
सेवा सहकारी समिति  बोरधीमें भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण   अन्नयोजना मे राशनवितरण किया गया 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बोर्रधीजी मैं भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर गरीबों को राशन वितरण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए राशन के थैले वितरित किए गए इस कार्यक्रम में तहसीलदार आरएम बागरी प्रबंधक रधुबीर मालवीय सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेम नारायण जी मीणा हनुमत सिंह जी केदार सिंह गोंडी गुराडिया के सरपंच एवं आसपास के ग्राम से आए गरीबों कोनिशुल्क राशन वितरित किया गया बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सेवा सहकारी समिति के सदस्यगण भी मौजूद थे इस कार्यक्रम में इस अवसर पर बनवीर सिंह जी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के योजना जो गरीबों को राशन वितरित किया उस पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रधानमंत्री द्वारा अन्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना एवं स्वच्छता अभियान आदि का भी लोगों को जानकारी दी आसपास की सेवा सहकारी समितियों मर्दानपुर सेमरी माँजरकुई.मोगरा बोरी सेमरी माँथनी समितियों मैं अन्न योजना के राशन वितरित किए गए
 रेहटी से गजराज सिंह चौहान की रिपोर्ट
Popular posts
भारत दर्शन - शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में जउमावि बमोथ से छात्र प्रतिमन व छात्रा निकिता का हुआ चयन
चित्र
बोरदेही बायपास रविदास मोहल्ला पर गंदा पानी बहने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
चित्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के 5 पुलों का वर्चुअली उद्घाटन किया*
चित्र
कौशांबी पुलिस की बड़ी उपलब्धि: विभिन्न कंपनियों के 83 मोबाइल (कीमत करीब 20 लाख रुपये) रिकवर, मोबाइल स्वामियों को लौटाए गए
चित्र
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभावार एसआईआर कार्य की प्रगति विस्तार से समीक्षा की*
चित्र