चरखी दादरी जिले के गांव चरखी व मोड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रेडक्रास द्वारा प्राथमिक उपचार की विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में रेडक्रास प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने विद्यालय के बच्चों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उनके साथ यातायात पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रामसिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर अनेक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। यातायात के नियमों की उल्लंघन करने पर जुर्माना भी वसुल किया जाता है। सभी लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इंस्पेक्टर रामसिंह जी ने विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आमंत्रित टीम का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर ईएसआई सोमवीर सिंह, व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा