हंडिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा में अंकुर योजना अंतर्गत ग्राम रनहाई कला में गुर्जर शिव मंगल परिसर में किया वृक्षारोपण मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुप्रिती यादव ने कहा मनुष्य ने प्रकृति को नहीं बल्कि प्रकृति ने मनुष्य को बनाया है पानी पर्वत पेड़ पौधे पत्थर परिंदे पशु पक्षी और पवन यह सभी प्रकृति के परिवेश और पर्यावरण के विभिन्न अंग हैं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला जन अभियान समिति के सदस्य दत्तात्रेय पटेल ने कहा धरा और प्रकृति हमें मां की तरह सब कुछ देती है और बदले में किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं करती है इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि वसुंधरा के संरक्षण में जन जन अपना योगदान दे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया अंकुर कार्यक्रम की संकल्पना सरकार द्वारा तैयार की गई है यह वृक्ष के रूप में भविष्य को रोपने का एक स्वतःस्फूर्त जन अभियान होगा पौधारोपण को एक सामाजिक संस्कार का रूप देना पौधारोपण कार्यक्रम में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित करना हरदा की धरती को हरा-भरा बनाना प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करना वायु प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यावरण को स्वच्छ करना एवं भू-जल संवर्धन में मदद करना भी जन अभियान परिषद का उद्देश्य है कार्यक्रम में 25 पौधों का रोपण किया गया एवं 25 ग्रामीणों ने अपने अपने पौधे को सुरक्षित रखने हेतु वायुदूत ऐप पर लोड किया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं साक्षी नवयुवक समिति नवांकुर के अध्यक्ष जियालाल लोमारे ने पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगवाए कार्यक्रम में ग्रामवासी रन्हाईकला दत्तात्रेय पटेल जिला सदस्य मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद हरदा, राजेश दुबले सरपंच ,संतोष कानवे पूर्व सरपंच ,ब्रज पटेल, तुला राम पटेल ,अनिल कानवे,जीयालाल लोमारे अध्यक्ष प्रस्फुटन समिति सतीश पटवारे,रवि शंकर टाले, लकी गुर्जर, कोमल कानवे , हेल्प एज इंडिया से भगतराम दायमा ,वालंटियर दीपांशु सोनी उपस्थित रहे
पौधारोपण को एक सामाजिक संस्कार वर्मा