विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की सजा भुगत रहे है उदरसई के ग्रामीण
*विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की सजा भुगत रहे है उदरसई के ग्रामीण*


*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*


*यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत उदरसई का है*

*सरकार विद्युत विभाग के लिए सालाना हजारों करोड़ों रुपए खर्च करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक लाइट पहुंच  सके*

*लेकिन कुछ जिम्मेदार अधिकारी इस योजना को तार-तार करने में लगे है*

*जहां विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर खराब हुए 2 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं*

*वहां के ग्रामीणों के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों दिए थे  लेकिन अभी तक बिजली विभाग के अधिकारी पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं*
*जब वहां के सरपंच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम इस समस्या के बारे में इस क्षेत्र के विधायक  संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को जानकारी दिए थे*
*लेकिन उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम जल्दी खराब ट्रांसफार्मर को चेंज करा देंगे  लेकिन अभी तक विद्युत विभाग पूरी तरह नतमस्तक है*

*आइए हम आपको दिखाते हैं वहां की लाइव तस्वीरें ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा किसके ऊपर लगाए गंभीर आरोप*

*देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद कब तक गरीब बेबस ग्रामीण परिवारों को ट्रांसफार्मर नसीब हो पाता है*