बलरामपुर पुलिस व खनिज विभाग संयुक्त कार्यवाही,
बलरामपुर पुलिस व खनिज विभाग संयुक्त कार्यवाही, विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 2 पोकलेन व 4 ट्रक को किया जप्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप....

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*



बलरामपुर जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन व तस्करी के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम व एसडीओपी रामानुजगंज नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विनोद पासवान व खनिज विभाग बलरामपुर सान्हा के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम फूलवार में एडीसी कंपनी के द्वारा नदी में 2 पोकलेन व 4 ट्रक लगाकर बिना अनुमति के अवैध तरिके रेत उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। जिसे खनिज विभाग बलरामपुर व चौकी विजयनगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल छापेमार कार्यवाही करते हुए 2 पोकलेन व 4 ट्रक को जप्त कर कार्यवाही किया गया।
** एनजीटी का उल्लंघन करते हुए रेत की अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर लगातार मिल रही थी शिकायत**
एनजीटी का खुलेआम उल्लंघन करते हुए ग्राम फुलवार में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था इसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। जिस पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए उत्खनन एवं परिवहन में लगे पोकलेन एवं ट्रक को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी विजयनगर विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक फिलिरियुस टोप्पो, आरक्षक रामसेवक भगत, विद्यासागर पैंकरा, रामहरि पोर्ते, नगर सैनिक यादव एवं खनिज विभाग के सान्हा एवं उनके टीम शामिल रहे।