बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर , 25 जुलाई l 83 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल नेहरू नगर बाड़मेर में अनूठी पहल के साथ वृक्षारोपण समारोह मनाया गया । जिसमे सरहद से लेकर शहर तक पौधारोपण अभियान चलाया l इसके तहत वाहिनी मुख्यालय के अलावा सरहद पर सीमा चौकियों में बड़ी तादाद में पौधारोपण किया गया l इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों , जवानों एवं उनके परिजनों ने शिरकत की l
आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान समादेष्टा श्री मदन पाल सिंह ने कहा कि इस धरती का श्रृंगार वृक्ष है जिसको लगाने के साथ साथ बचाना भी है सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर है l उन्होंने कहा कि प्रकृति के श्रृंगार के साथ कभी खिलवाड़ नहीं करना है जिससे कि प्राणवायु भी खरीदकर लेनी पड़े। एवम् इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हम सब देख रहे है अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाने के साथ साथ अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करना है। इसके साथ साथ वाहिनी परिवार कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती मोहनी यादव के सन्नीध्य में कार्मिकों के परिवार सदस्यो द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया और एक सदस्य एक पौधा की जिम्मेदारी भी ली। अंत में महोदय द्वारा बताया गया कि वास्तव में वृक्ष ही प्रकृति के आँगन का सुन्दरतम अंग है, इनके बिना प्रकृति सौन्दर्यविहीन लगती है। अतः हमारा यह कर्त्तव्य है कि हम वृक्षों के महत्त्व को समझें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।