कौशांबी की खबरें
कौशाम्बी : थाना कोखराज क्षेत्र के विदनपुर रेलवे लाइन पर अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया ! सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिसकी पहचान नही हो सकी ! अज्ञात युवक के दाहिने छाती में अभय राज गोदा हुआ है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी जा रही हैं ! मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंच कर क्षेत्र के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया है, लेकिन पहचान नही हो सकी उसकी जेब से एक साइकिल की चाबी मिली हैं। युवक के सर का आधा हिस्सा डैमेज हो गया।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट