उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी की मौत
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी की मौत
रिपोर्ट । ललित जोशी ।। छायाकार धर्मा चंदेल।
 नैनीताल ।  सरोवर नगरी  उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यरत एवं वहीं आवासीय परिसर में रहने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कर्मचारी अपने आवास में फंदे पर लटके हुए मिले। उन्हें बचाने की कोशिश में पुलिस बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है, जिसके बाद शव को परिजनों को सोंप दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय प्रकाश जोशी पुत्र अंबा दत्त जोशी  पंत सदन स्थित आवास में खिड़की से अंदर फंदे पर लटका हुआ देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ दरवाजा खोलकर अंदर गए तो प्रकाश पूजा करने वाली पीली रंग की धोती से छत की लकड़ी पर फंदा बनाकर लटके हुए मिले। इस पर उन्हें फंदे से उतारकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक रजिस्ट्रार कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे व दो वर्ष पूर्व ही नियमित हुए थे। यहां उनकी पत्नी व दो बच्चे भी साथ रह रहे थे ।
पर इधर दो-तीन दिन पहले पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके  गई थी।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र