*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
वाड्रफनगर :– बलरामपुर जिले के थाना चलगली क्षेत्रागंत निवासी ग्राम पंचायत कड़ीया के आश्रीत ग्राम मोहलीटीकरा पारा निवासी मृतक जयसिंह पिता रमेश्वर के द्वारा अपने रोपाई खेत मे हल चलाने का कार्य कर रहा था। मृतक जयसिंह के द्वारा हल छोङकर खाना खाने जा रहा था कि लगभग 12:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गया परिजनों के द्वारा देखकर थाना चलगली सूचना दिया गया सूचना उपरांत थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ पहुंचकर मौके पर जाकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेज दिया गया कार्यवाही में मुंशी मायापति ,आरक्षक संतोष गुप्ता शामील थे