पूर्व पार्षद एवं सभापति ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिवस
पूर्व पार्षद एवं सभापति ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिवस।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

पुर्व पार्षद एवं महिला बाल विकास के सभापति मुकेश डेहेरिया ने अपना जन्मदिन पाथाखेड़ा बस स्टैंड समीप बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में पौधारोपण कर 
मनाया। डहेरिया ने कहा कि कुछ लोग अपने जन्मदिन पर पार्टिया कर अपना पैसा व्यर्थ में बरबाद करते है। जिसका कोई मतलब नही होता अगर उसी पैसो का उपयोग गरीब जरुरतमंद लोगो और हमारी धरती को हराभरा करने में लगाना चाहिए।  पौध में नीम, अशोक एवं कटहल आदि के पांच पौधे लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। इष्टमित्रो ने अपने घर में एक पौधा जरुर लगाने की बात की कही और डहेरिया को मिठाई खिलाकर शुभकामनाऐ दी। इस अवसर पर संतोष कैथवास, नामदेव गुजरे, रामकेश हनोते, नर्मदा प्रसाद मोहेबे, सुरज धुर्वे, रामराव आठनेरे, संतोष लोखंडे आदि उपस्थित थे।