पुलिस ने किया अंधेकत्ल का पर्दाफास बेटे ने ही कीपिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया अंधेकत्ल का पर्दाफास बेटे ने ही कीपिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
। कन्नोद। खातेगाव थाना के रिछी मे जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोड़िया जाति गोंड उम्र 48 साल नि0 ग्राम रिछी का
अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच कर मृतक
के पुत्र अभिषेक की सूचना पर देहाती नालसी मर्ग कायम किया गया बाद शवपंचायतनामा लाश तैयार किया जो मृतक के सीर मे गंभीर चोटे होना पाई गई बाद मृतक का पीएम कराया गया मर्ग जॉच उपरांत मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का
पाया गया जो अपराध धारा 302 भा0द0वि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक देवास श्री डा0 शिवदयाल सिंह के आदेशानुसार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षक सज्जन सिह मुकाती एवं थाना खातेगाँव टीम के द्वारा मुखबीर तंत्र सकिय किया गया मुखबीरो द्वारा एवं मृतक के छोटे पुत्र अभिषेक के कथनो के आधार पर मृतक के बड़े लड़के अर्जुन पर संदेह होने पर संदीग्ध अर्जुन पिता जुआरिया लाल ककोड़िया जाति गोंड उम्र 25
साल नि0 ग्राम रिछी से हिकमत अमली से पुछताछ करते बताया कि उसके पिता उसकी शादी नही कर रहे थे मैने शादी कराने का बोला तो मेरे पिता ने कहा कि पहले काम धंधा कर नही तो बहु को क्या खिलायेगा और गाँव वाले भी मुझे शादी के लिय ताना मारते है। घटना दिनांक 20.07.21 को करीबन 2 बजे आरोपी अर्जुन की अपने पिता से जर्दा मांगने की बात पर से बहस हुई थी तब उसके पिता जुआरिया लाल ने उसे कमा कर लाने एवं जर्दा खाने की बात कही थी उसी दिन शाम को 6 बजे आरोपी अर्जुन जब खाना खा रहा था तब उसके पिता ने कमा कर खाने की बात कही थी जो उक्त बात आरोपी को नागवार गुजरी एवं आरोपी अर्जुन के द्वारा गुस्से मे आकर अपने पिता को धारदार कुल्हाड़ी से सीर मे प्राण घातक चोट पहुचा कर हत्या कर दी एवं वहा से फरार हो गया जो थाना प्रभारी एवं गठीत की गई टीम के अथक प्रयास से आरोपी अर्जुन की गिरफ्तारी एवं उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफास हो सका है। उक्त कार्य मे
निरी0 सज्जन सिह मुकाती, उप निरी0 विनय सिह बघेल, प्रधान आर0 156 ओम प्रकाश पाटीदार, प्र0आर0 332 सुनील प्रजापति आसूचना संकलन आर0 490 जितेन्द्र तोमर, आर0 570 आनन्द जाट आर0 772 रविन्द्र तौमर, आर0 269 अरुण एवं आर0 395 ओम पाटील, सै0 13 गोविंद की सराहनीय भूमिका रही है। जो पुलिस अधीक्षक देवास श्री ठा0 शिवदयाल सिंह के द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है।

कन्नौद से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र