मेघवाल युवा विकास समिति द्वारा गिराब प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
*मेघवाल युवा विकास समिति द्वारा गिराब प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बालोतरा मेघवाल युवा विकास समिति के अध्यक्ष भलाराम राठौड़ के नेतृत्व में  गिराब प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौप गिराब प्रकरण में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को लेकर कार्यवाही की मांग की।समिति संरक्षक छगन जोगसन ने बताया कि बाड़मेर जिले के गिराब गांव में दलित समाज के श्मशान घाट में समाधियों पर लाठियों व जूते मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दलित समाज मे आक्रोश फैल गया।वायरल वीडियो पर गेंगस्टर 007 लिखा हुआ।।दलित समाज के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने  sc/st एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की।जांच में बरसात नही होने की बात सामने आई।परन्तु जांच अधिकारी ने वायरल वीडियो में नाबालिक बच्चे होने के कारण पूछताछ के बाद छोड़ दिया।जबकि वायरल करने वालों में गांव के मौजूद लोगों का साथ है जिसको लेकर  जिले भर में दलित समाज मे भारी रोष है इसलिए तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने की बात कही ।वही समिति सदस्य राजेश सेजु ने बताया कि समय रहते कार्यवाही नही करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन कार्यक्रम में समिति सदस्य राजा राम परमार,रेखा राम बागुण्डी,कमलेश कनाना,भरत बोस,कैलाश मेघवाल, नेमाराम बाजक,थाना राम परिहार, श्याम पारंगी, सुरेश बारूपाल,मोहम्मद रमजान,केशा राम पादरू,जोगा राम ,राज कुमार,दलपत बोस,सुरेश धुमबड़ा, उत्तम कनाना,विष्णु करना,नेमा राम लोहिडा, नेमा राम असाड़ा,अशोक बोरावास,ओम प्रकाश जसोल,रमेश राठौड़,रामाराम कनाना,राजूराम गोल तमाम युवा साथियों की मौजूदगी में ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की।