बलरामपुर
पूर्व सरपंच सोमारो देवी के कार्यकाल के दौरान गोदी खनन का नहीं मिला मजदूरी ,मजदूर ने छोड़ा रोजगार गारंटी का काम
मजदूर के द्वारा मजदूरी कर या रोजगार गारंटी में काम कर खून पसीना एक कर गोदी खनन का कार्य किया जाता है कभी चोट लगने पर खून ही बने लगता है और ज्यादा धूप होने पर पसीना भी टपकने लगता है मजदूर के द्वारा सहन कर अपना गोदी खनन कार्य को पूरा कर अपने पत्नी बच्चों की आश्वयकताओं को पूरा करता है चाहे स्कूल का फीस हो या घर का खर्च मजदूर के द्वारा मजदूरी कर कर अगर पैसा ना मिले यह नाइंसाफी है आपको बतादेकि ऐसा ही मामला बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला का है जहां मजदूर के द्वारा पूर्व सरपंच सोमारो देवी के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत बरतीकला तालाब में काम कराया गया था परंतु ग्रामीणों द्वारा मजदूरी करने के बाद भी 7O सत्तर गोदी का खनन का पैसा मजदूर को नहीं मिला ऐसे में साफ-साफ लापरवाही रोजगार सहायक कमलावती और पूर्व सरपंच सचिव के लापरवाही दिखाई दे रहा है मजदूर के द्वारा मजदूरी नहीं मिलने से रोजगार गारंटी में काम करना स्वयं बंद कर दिया क्या ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बरतीकला में दर्जनों लोग होंगे जो अब भी इंतजार में बैठे होंगे कि मजदूरी का पैसा मिलेगा ।
*संदीप कुशवाह की रिपोर्ट*
बाईट :-- नन्हुराम मजदुर