मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने सभी डॉक्टर्स जो शासकीय संस्थाओं में एवं अन्य संस्था में कार्यरत हैं उन सभी को डॉक्टरस डे की हार्दिक बधाई दी हैं, कोरोना लहर में बहुत मेहनत करके सभी डॉक्टरों ने कोरोना महामारी को नियंत्रित किया है, डाक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिकित्सकों से अपील करता हूं कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार मेहनत करके कोरोना लहर को रोकने में आम जनता की सेवा करेंगे एवं आपके पास जब भी कोई मरीज या नागरिक आता है तो उसे कोरोना का प्रोटोकॉल से संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए हैं, मरीजों एवं नागरिकों को यह अवश्य बतायें कि ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले ,सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं मास्क लगाने की सलाह आपकी संस्था में आए प्रत्येक नागरिक को दीजिए, जिससे सभी नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक हो सके ।
डॉक्टर्स डे पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील