*शादी में जाने के लिए परिवार मासूम को 6 दिन के लिए चाचा के पास छोड़ गया था, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा*
शिव बाड़मेर से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
*#शिव (बाड़मेर)...!!*
बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में चाचा ने 8 साल की भतीजी से रेप किया है। बच्ची का परिवार शादी में जाने के लिए उसे छह दिन के लिए चाचा के पास छोड़कर गया था। बच्ची से दुष्कर्म करके आरोपी चाचा उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया। शिव पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
शिव थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि घटना 27 जुलाई की है। 22 जुलाई को परिवार के लोग जैसलमेर के एक गांव में किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। अपनी 8 साल की बेटी को 6 दिन के लिए उसके चाचा के घर छोड़ कर गए थे, ताकि वो सुरक्षित रह सके। 27 जुलाई की रात को मासूम के चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप के बाद बच्ची को बेहोशी की हालात में छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो गया। 28 जुलाई को जब परिजन पहुंचे तो बच्ची ने पूरी घटना बताई।
28 जुलाई को परिवार के लोग शादी से वापस घर पहुंचे तब बच्ची ने पूरी घटना परिजन को बताई। इसके बाद सामाजिक पंचायत बुलाई गई। वहां निर्णय नहीं होने पर 30 जुलाई को शिव थाना पुलिस से मामले की शिकायत की गई।
*पुलिस की दो टीम आरोपी की तलाश में जुटी है*
एसपी आनंद शर्मा ने बताया- शिव थानाधिकारी ओमप्रकाश व भिंयाड़ चौकी प्रभारी के नेतृत्व में 2 टीम बनाकर आरोपी को तलाश शुरू की है। देर रात तक टीम आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश देती रही, लेकिन आरोपी नहीं मिला है।