खातेगांव:पुलिस ने 7 चोरी के वाहनों के साथ 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार…..जब्त वाहनों की कीमत 5 लाख रुपए
कन्नोद ।खातेगांव:पुलिस ने 7 चोरी के वाहनों के साथ 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार…..जब्त वाहनों की कीमत 5 लाख रुपए
कन्नोद l खातेगांव पुलिस थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मोटर सायकल चोर गिरोह का खुलासा किया। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि खातेगांव नगर सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक देवास डा . शिवदयाल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद सुर्यकांत शर्मा द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाशो के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया । आदेशानुसार खातेगांव थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सज्जनसिह मुकाती ने टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन व्यक्ति मनीष पिता सहदेव जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम कडोला , राजेश पिता प्रभु देवड़ा जाति कोरकू उम्र 22 साल ग्राम कड़ोला एवं पूनम पिता शिव प्रसाद कचोले जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी ग्राम कडोला जिला हरदा से संदलपुर तिराहे पर वाहन चौकिंग के दौरान खातेगांव क्षेत्र से चोरी गई मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 41 एमएस 9175 मोटर साइकिल बरामद की गई उक्त आरोपीयान से हिकमत अमली से पूछताछ करते अलग – अलग क्षेत्रों से हरदा , खंडवा , टिमरनी , खिरकिया , सिवनी मालवा आदि स्थानों से तीनों ने साथ में मिलकर चोरी किया जाना बताया जो आरोपीयो के बताए स्थानों पर दबिश देते उक्त आरोपीयो से अलग – अलग स्थानों से चोरी की गई 6 अन्य मोटर साइकिल पेशन प्रो एमपी 41 एमजेड 9945 , पेशन प्रो एमपी 41 एमएक्स 5331. स्पलेण्डर एमपी 47 ए 3259 , एचएफ डिलक्स बीना रजिस्टेशन जिसका इंजन नम्बर AALIENHOL13690 . पेशन प्रो एमपी 47 एमई 2734 , पेशन प्रो बीना रजिस्टेशन कीमती करीब 5 लाख रुपये की जप्त की गई जिनमें तीन मोटर साइकिल खातेगांव क्षेत्र से चोरी होना पाई गई ,उक्त अभियान में थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती द्वारा लगातार टीम का मार्गदर्शन कर टीम गठीत की गई जो उप निरीक्षक विनय बघेल , उप निरीक्षक सपना रावत , प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाटीदार , प्रधान आरक्षक सुनील प्रजापति , आरक्षक जितेंद्र तोमर , आरक्षक नरेंद्र सिरसाम , ओमप्रकाश पाटिल , आरक्षक यतीश तिवारी , आरक्षक अरुण आर्य , आरक्षक आनंद जाट , सैनिक मनीष बाथोले . सैनिक चिरोजीलाल की उक्त मोटर साइकिल जब्ती , दबिश आदि में सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है ।

कन्नोद। श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र