3 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोर पकडाये।
3 मोटर साइकिल के साथ 3 वाहन चोर पकडाये।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ 03 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर ₹1,75,000 (एक लाख पचहत्तर हजार) रुपये का मशरूका बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सारणी में फरियादी धर्मेंद्र चौहान पिता झगडू चौहान उम्र 41 साल निवासी शोभापुर कॉलोनी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 10/7/ 2021 को अपने घर के सामने मेरी मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर एमपी 48 एम.जे 6018 खड़ी थी जो दोपहर 11 बजे करीबन को कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 428/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। वाहन चोरों के गिरोह को धरपकड़ के लिए  पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के दिशा निर्देशन में टीम का गठन एसडीओपी सारणी के द्वारा टीम गठित की गई। पुलिस थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए 2-3 नाबालिक लड़के शोभापुर कॉलोनी तरफ घूम रहे हैं की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया बाद टीम के द्वारा संदेही तीन नाबालिग बालकों को शोभापुर क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा जिनके पास से (1) काले रंग की नीले पट्टे वाली बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 48 एमजे 6018  कीमती करीब 70,000 रुपये हैं। (2) एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल चेचिस नंबरMD634KE41E2C05131 ,इंजन नंबर DEOCE2576161 जो कीमती करीब 90,000 रूपये हैं। (3)एक ग्रे कलर का बजाज स्कूटर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP04 NK9385 कीमती ₹15000 करीब है। बरामद किया गया है उक्त बालकों से अन्य चोरी की मोटर साइकिलो की पूछताछ जारी है।कार्यवाही में भूमिका- चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा राकेश सरयाम , उपनिरीक्षक रवि ठाकुर ,स.उनि. एस एम हुसैन ,सउनि जी.पी. बिल्लौरे ,आरक्षक 273 गजानंद,आरक्षक 355 सोनू ,आरक्षक 189 अखलेश ,आरक्षक 233 सुरेंद्र सोनी, आरक्षक 684 कमलेश ,आरक्षक 126 रमेश ,सैनिक 20 सुभाष ,सैनिक 296 विनोर,की मशरूका बरामदगी में विशेष भूमिका रही।