थराली चमोली, खाद्य निरीक्षक थराली ने 25,00से अधिक स्मार्ट राशन कार्ड किये वितरण
थराली चमोली, खाद्य निरीक्षक थराली  ने 25,00से अधिक  स्मार्ट राशन कार्ड किये वितरण               रिपोर्ट केशर सिंह नेगी     डिजिटल इंडिया के तहत खाद्य निरीक्षक बीपी रतूड़ी ने थराली  विकासखंड थराली  के 30 से अधिक ग्रैंन  डीलरों को राज्य सुरक्षा,  प्राथमिक परिवार अंत्योदय के 2500 से अधिक स्मार्ट राशन कार्डों का वितरण किया गया उन्होंने बताया जिस भी उपभोक्ता  का डिजिटल कार्ड नहीं बन पाया है वह तुरंत खाद्य गोदाम थराली  के कार्यालय में आकर अपना राशन कार्ड बनवा सकता है इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत कुशाल सिंह रावत ग्राम प्रधान कुंवर सिंह रौथाण  आशु रावत कैप्टन मदन सिंह रावत दर्शन सिंह रावत सहित क्षेत्र के सभी ग्रैंड डीलर उपस्थित थे वही खाद्य निरीक्षक बीपी रतूड़ी ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए वही 31 जुलाई को खाद्य निरीक्षक बीपी रतूड़ी  सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने थराली की जनता वह ग्रैंन डीलरों व जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के सहयोग की भी सराहना की