रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली
कर्णप्रयाग -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनी के समीप मंगलवार रात्री को हुई भारी बारिश के चलते मलवा आने से बन्द हो गया जिसे ग्रेफ द्वारा भारी मश्कतों के उपरांन्त 14 घण्टे बाद वाहनों के लिए खुल पाया ।
विगत मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग -ग्वालदम राष्टीय राजमार्ग पहाडी से आये भारी मलबे के कारण हरमनी व कालजाबर क्षेत्र में बन्द हो गया जिस कारण सुबह से ही वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी । वही सडक न खुलने के कारण नारायण बगड, हरमनी, थराली व समीपवर्ती क्षेत्र के लोग पैदल ही अपने गन्तब्य तक पहुचे जबकि ग्रेफ द्वारा मलबे को हटाने का कार्य सुबह से लगातार जारी रहा लेकिन लगातार पहाडी से आ रहे मलबे को साफ करने में भारी परेशानियों का सामना करना पडा जिसे दोपहर डेढ बजे तक साफ कर वाहनों के आवागमन हेतु खोला जा सका वही नारायण बगड के समीप नौ पानी के समीप पहाड़ी से मलबा आने से नारायण बगड-भगोती, नारायण बगड-कोब, नारायण बगड-नैणी बूगा को जाने वाला मोटर मार्ग ब द होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसे बाद में खोल दिया गया