हंडिया सोमवार को हंडिया तहसील क्षेत्र के पटवारियों ने हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा को मूंग की फसल की भौतिक सत्यापन में आने वाली परेशानी को लेकर ज्ञापन सोपते हुए बताया कि पटवारियों से मूंग फसल का सत्यापन / भौतिक सत्यापन किये जाने दल गठित कर आदेशित किया गया है । जबकि आज वर्तमान स्थिति में तहसील में मूंग की फसल 90 प्रतिशत से अधिक कट चुकी है । तथा कृषकों द्वारा अधिकांश मूंग के खेतों की बखरनी भी कर दिया गया है । चूंकि फसल गिरदावरी सारा एप्प में गिरदावरी ग्रीष्म कालीन फसल मूंग / उड़द का रजिस्टेशन किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है न ही कोई आप्शन है । इसलिये गिरदावरी दर्ज नहीं किया गया । ऐसी स्थिति में फसल कट जाने व खेत बखर जाने से भौतिक सत्यापन कार्य नहीं किया जा सकता अपितु सत्यापन कार्य किये जाने में कृषक - पटवारीयों के मध्य अत्यधिक समस्या व विवाद की स्थिति भी निर्मित हो सकती है । पटवारियों द्वारा अपने मूल कार्यो के अलावा अन्य विभागों के कार्यों का भी संपादन किया जाता है परंतु प्रायः देखा गया है कि पटवारियों के कार्य में अन्य कर्मचारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है । ज्ञापन सौंपने वालों में पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष फूल सिंह उईके जिला सचिव सुभाष मर्सकोले रमेश नाग जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे
मूंग की फसल के भौतिक सत्यापन में आने वाली परेशानी को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
• Aankhen crime par