जिला सीहोर स्थित लोक सेवा केंद्र में समाधान एक दिन, विधवा पेंशन योजना सहित
• Aankhen crime par
सीहोर। जिला सीहोर स्थित लोक सेवा केंद्र में समाधान एक दिन, विधवा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के आवेदनों को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। किंतु गत कुछ समय से वहाँ के ऑपरेटर निर्धारित शुल्क की बजाय मनमाना अतिरिक्त शुल्क वसूल कर रहे थे। वैश्विक पुरस्कारों के लिए विख्यात शहर के युवा समाजसेवी उमेश पंसारी जब प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचें तो इस अवैध वसूली के विषय में जानकारी ली और शिकायत की। उनका कहना है कि हमने निर्धन परिवारों को जन - धन खाते, आयुष्मान योजना कार्ड और अनेक वर्षों से अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया है तो हम कैसे असहाय लोगों की इस प्रकार धन हानि देख सकते हैं। कोरोना संकटकाल में अधिकांश लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। शहर में कई ऑनलाइन दुकानें इनसे सांठ गांठ करके तत्काल प्रमाण पत्र मनमाने शुल्क पर देते हैं। उमेश ने शहरवासियों और युवा विद्यार्थियों से जागरूक रहने और असहाय लोगों की मदद करने की अपील की है। बाद में ऑपरेटर ने माफी माँगकर भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन दिया। इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच लोक सेवा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई।