जिला कारागार में मुलाकात कक्ष का निर्माण एवं विस्तारीकरण का शुभारंभ ।
नमस्कार अप देख रहें है ए सी पी न्यूज़ इंडिया

 फिरोजाबाद 

जिला कारागार में मुलाकात कक्ष का निर्माण एवं विस्तारीकरण का शुभारंभ ।

आज दिनक 7/6/2021 को सदर विधायक मनीष असीजा के द्वारा जिला जेल में किया गया जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि यहां करीब 800 की क्षमता की जेल है लेकिन यहां 1800 के लगभग बंदी बंद हैं इसी को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से विधायक मनीष असीजा से आग्रह किया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए आज इस मुलाकात कक्ष का विधायक मनीष असीजा ने शुभारंभ किया वही भारतीय जनता पार्टी के जिला महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार ने कहा कि जेल में अगर कोई कमी जेल प्रशासन को दिखें तो वह हमें य विधायक मनीष असीजा को अवगत कराएं जिसको हम शासन तक पहुंचा कर जेल में कार्य कराए जाने का पूरा प्रयास करेंगे इस मौके पर इस मौके पर जेलर आनन्द, किशोर अग्रवाल बंटी,सोबरन सिंह नेताजी , पार्षद शाहिद अंसारी,पार्षद, श्याम सिंह यादव, भगवान दास शंखवार,नगर निगम के तमाम पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


फिरोजाबाद से 
जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट