नव पदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने पदभार ग्रहण किया
*नव पदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने पदभार ग्रहण किया,*

 *संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*

बलरामपुर/रामानुजगंज :– राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश के तहत आईएएस इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज अपराह्न पश्चात बलरामपुर -रामानुजगंज जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्हें प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने जिले के कलेक्टर का प्रभार सौंपा। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सिंह ने 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बस्तर के पद पर पदस्थ थे। इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सिंह का प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने क्रमबद्ध भेंटकर स्वागत किया। नवपदस्थ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने सभी अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय भी प्राप्त किया।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. एस. पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अजय किशोर लकड़ा, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे I
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र