ग्राम ननासा एव आम्बाड़ा में क्रेशर मशीनों से ध्वनि एव वायु प्रदूषण उड़ती डस्ट से लोग परेशान।
कन्नौद। ग्राम ननासा एव आम्बाड़ा में क्रेशर मशीनों से ध्वनि एव वायु प्रदूषण उड़ती डस्ट से लोग परेशान।*

*राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल ओर स्थानीय निवासियों का जीना हुआ मुहाल खाने और पानी मे घुल रहा है ज़हर।*

*प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एव खनिज विभाग मिली भगत से चल रही अवैध क्रेशर परमिशन नही होने के बाद भी संचालित हो रही है पत्थर गिट्टी क्रेशर।*

*मामला संज्ञान में लाने के बाद भी नही की जा रही कोई कार्यवाही।*

शासन को हो रहा है लाखों रुपए राजस्व का नुकसान

कहीं जगह पर केसर मशीन संचालक द्वारा किए गए गड्ढे

खनिज विभाग द्वारा सही मायने में जांच की जाए तो शासन प्रशासन का लाखों रुपए के टैक्स का हो सकता है फायदा

कन्नौद श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट