*कौशाम्बी*से बड़ी खबर
*तिल्हापुर इंचार्ज ने अवैध ओवर लोड बालू लदे वाहनों पर किया कार्यवाही।जप्त किये वाहन।
*नेवादा* एसपी राधेश्याम के कुशल निर्देशों के शत प्रतिशत पालन कर रहे है चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ने ओवर लोड बालू वाहनों पर लगातार कार्यवाही करते तिल्हापुर चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ने ओवर लोड बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया सीज
जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज तिल्हापुर मल्हीपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मल्हीपुर धाट की तरफ से आ रहे अवैध ओवर लोड टैक्टर गुजर रहा था जिन्हें चौकी इंचार्ज ने जांच के लिये रुकवाया तो मौके से न तो रवन्ना प्राप्त नहीं हुए और बालू भी अवैध था।जिस पर चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर सीज किये।
चौकी इंचार्ज के इस कार्यवाही से बालू माफियाओ में हड़कंप मच गया।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट