समाजवादीयो ने करछना के बबुरा गाँव मे लगायी चौपाल चौपाल की अध्यक्षता कर रहे गजेंद्र तिवारी और समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी संतोष पांडेय ने सभा को सम्बोधित किया और सपा के संगठन को मजबूत करने के लिए नयी नीति तैयार कर २०२२ के चुनाव को मजबूत करने को प्रेरित कर अपने विधायक उज्जवल रमण सिंह के कार्यो का और क्षेत्र मे किए विकास पर प्रकाश डाला और जन मानस से समाजवादी पार्टी को वोट की अपील की
एसीपी न्यूज चैनल प्रयागराज से धीरज पांडेय