कौशांबी की खबरें
कौशाम्बी। चायल तहसील इलाके के अमिरसा गांव निवासी एक गरीब किसान का जर्जर कच्चा मकान सोमवार सुबह हुई मानसून की पहली ही बारिश मे जमीदोज हो गया। अमिरसा गांव का ओमप्रकाश पुत्र स्व परशु खेती किसानी कर परिवार का पेट पालता है। ओमप्रकाश का कच्चा मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया था। सोमवार सुबह हुई जोरदार बारिश मे किसान का मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक़्त परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। मकान ढहने से किसान की हजारों रुपयों की गृहस्थी भी उसमे दबकर नष्ट हो गयी है। मकान जमीदोज होने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गयी है।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट