होशंगाबाद: एक तरफ मूंग दूसरी तरफ पानी तीसरी तरफ बिजली किसान फिर तिल मिलाया बाबई ब्लॉक मैं विगत 1 सप्ताह से बिजली विभाग अपनी नाकामी और अवस्थाओं के कारण अव्यवस्थाओं के कारण किसान ना तो मूंग निकाल पाया और ना ही धान का रोपा बो पाया जिसके चलते मानसून का कहर शुरू हो गया मानसून ने दस्तक दे दी और किसान तिलमिला उठा आखिर एमपीवी इतना बिल वसूलने के बाद भी यह भावनाओं के साथ अत्याचार और छोटे किसानों के भावनाओं के साथ कैसे पुनः अत्याचार करता है आखिर किसानों की क्या गलती है देखना है जनप्रतिनिधि और बड़े अधिकारी प्रशासन एमपीवी पर लगाम लगा पाते हैं कि नहीं?
होशंगाबाद। से राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट