एडवोकेट संदीप सैनी प्रयास संस्थान के ब्लॉक बराड़ा के प्रधान नियुक्त
एडवोकेट संदीप सैनी प्रयास संस्थान के ब्लॉक बराड़ा के प्रधान नियुक्त
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। प्रयास समाज सेवा संस्थान बराड़ा की एक बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। प्रयास प्रधान विशाल सिंगला के दिशा निर्देशन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य सरदार चंचल सिंह द्वारा की गई। संगठन का विस्तार करते हुए प्रयास प्रधान विशाल सिंगला ने जहां ब्लॉक बराड़ा की युवा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए एडवोकेट संदीप सैनी को ब्लॉक बराड़ा का प्रधान नियुक्त किया वहीं 31 सदस्यीय युवा कार्यकरिणी का गठन भी साथ ही किया गया। उसके बाद प्रयास के सीनियर विंग में नए जुड़े साथी डॉ अजय बत्रा, राजीव गोयल, विक्रम मेहंदीरत्ता, मनोज पुंडीर व प्रवीण वर्मा नियुक्ति पत्र देकर  प्रयास में स्वागत किया गया और 
बराड़ा ब्लॉक कार्यकरिणी के युवा विंग में रोहित जैन व धीरज कुमार को युवा ब्लाक कार्यकारिणी का संरक्षक व प्रिंस वधवा को सयोजक नियुक्त किया गया। जबकि अक्षय राणा घेलडी व नरेंद्र शर्मा कम्बास को ब्लाक का उपाध्यक्ष, शिखर गुप्ता बराडा को महासचिव, गौरव बांगा दोसड़का को कोषाध्यक्ष, गौरव गर्ग व साहिल मेहता को संगठन सचिव, गौरव गुप्ता व विजय शर्मा को ब्लाक सचिव, अनिल सैनी सुभरी व अभिषेक सैनी को प्रचार प्रसार प्रबन्धक, रमण वधवा को मीडिया प्रभारी,अमन शर्मा को युवा कौशल प्रबन्धक, पवन राणा को सहसचिव व संदीप राणा बिंजलपुर अमित सैनी, कृष्ण सैनी, जुगनू सासन, सौरभ मेहता, हरदीप सैनी, दीपक राणा, सुखविंदर सेठी, दीपक शर्मा, तरसेम कुमार, शुभम कुमार, विकास गर्ग, अनमोल शर्मा व दीपक कुमार को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। प्रयास प्रधान विशाल सिंगला ने बताया कि प्रयास के बहुत से युवा साथी पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में रक्तदान, पौधारोपण, कोरोना काल व हर समय में जरुरतमंदो की सहायता, जनरल हेल्थ चेकअप कैंप, योगा कैंप आदि अभियान चलाए जा रहे हैं व अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं इसीलिए इन सभी युवाओं में समाजसेवा के जनुन को देखते हुए बराड़ा ब्लाक  की युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
नवनियुक्त प्रधान संदीप सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयास की युवा विंग को एक नई ऊर्जा मिलेगी और वह दुगने जोश से क्षेत्र में समाजसेवा के अभियान को चलाएगी। 
संस्थान ने जो जिम्मेवारी  युवा कार्यकारिणी को सौंपी है वो इसका अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का संकल्प लेते हैं।उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र में प्रयास के हर अभियान को ओर आगे बढ़ाने के साथ-साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। बैठक में मंच संचालन प्रवक्ता सतीश गर्ग ने किया, उन्होंने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्रयास संस्थान उपप्रधान डॉ कुलदीप गुप्ता, कपिल जैन, महासचिव सुनील जैन, चंचल सिंह, जगबीर राणा, राम सैनी, रजनीश मेहता, डॉ इंदु विज, नीति जैन, अनू कौशिक, रेणुका मचल, यशपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेश छाबड़ा, अमन गर्ग, मुकेश मित्तल, पवन अजमानी, बंटी चेहलमाजारा,
हर्ष तायल, दीपक जोहर, शुभम कुमार, शिवम् शर्मा  सहित अन्य उपस्थित रहे।